21st July 2023, Mumbai: “सैर सपाटा : बाल सुलभ कहानियाँ “
ये कहानियाँ नैतिक मूल्यों पर आधारित हैं; शेर, भालू, लोमड़ी, गधा, खरगोश, बिल्ली,चूहे, शर्प, हांथी, उल्लू,चिड़िया जैसे जीवों का समावेश आधुनिक परिवेश को ध्यान में रख कर लिखी गई हैं जिससे आप स्वयं को इन कहानियों के माध्यम से जोड़ कर देख पायें।
जंगली जीव जंतुओं के माध्यम से कहानियों का प्रचलन कोई नई विधा नहीं है सदियों से आप और हम पढ़ते सुनते आयें हैं किंतु समय, परिस्थिति और परिवेश के अनुसार मनोरंजक ढंग से नैतिक मूल्यों पर बल देते हुए इन कहानियों को लिखा गया हैं जो बच्चों के मन में जिज्ञासा ,कौतुहल पैदा करेंगी इन कहानियों द्वारा दी गई सीख को वो सरल रूप से अपने जीवन में उतर पायें ।
धर्मेंद्र मिश्रा की और भी कई सारी पुस्तकें उपन्यास,कहानी,दर्शन पर आधारित पुस्तकें प्रकशित हैं जैसे की “मुहाना,दायरा,धारणावाद,कहानी की दुनिया,लम्पट,आबरू,किड्स बूस्टर इत्यादि ।”
ये पुस्तक आप अमेज़न पर डाउनलोड या ऑर्डर कर पढ़ सकते हैं ।
बुक डाउनलोड लिंक के लिए यहाँ दबाये