25th July 2023, Mumbai: ASCLEPIUS WELLNESS PVT. LTD. जैसे प्रतिष्ठित MLM मार्केटिंग कंपनी हेल्थ और वेल्थ के क्षेत्र में काम करती है जिस के 40 लाख से भी अधिक सटिस्फीइड कस्टमर हैं हेल्थ से जुड़े हजारों प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं ।
15 लाख से भी ज्यादा लोग इस कंपनी से जुड़ कर काम कर रहें हैं ।
वहीँ ज्ञानेंद्र शर्मा इतने बड़े संस्थान में 2017 में एक सामान्य मार्केटर के रूप में जुड़ कर महज कुछ ही वर्षों में सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ दिया ।
अपने कठिन परिश्रम और काबिलियत के बल बूते कंपनी के रॉयल डायमंड बन गए ,आज करोड़ों की कमाई कर रहें हैं । घर ,कई महंगी गाड़ियां ,विदेशों में आना जाना, हर एक लक्ज़री सुविधा उनके पास है ।
बहुत कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना भी पड़ता है ,ज्ञानेंद्र शर्मा केलिए नेटवर्क मार्केटिंग का फील्ड आसान नहीं था ।
भारतीय सेना में काम करने के दौरान ही उनका रुझान नेटवर्क मार्केटिंग की तरफ गया । घर वालों के कड़े विरोध के बावजूद भी उन्होंने अपने दिल की बात सुनी , अपनी क्षमता को पहचाना , सरकारी नौकरी छोड़ कर लग गए अपने सपने को साकार करने की दिशा में ।
न दिन को दिन न रात को रात समझा, ASCLEPIUS में स्वयं को पूरी तरह झोंक दिया । सफर में उतार चढ़ाव भी आए लेकिन जो ठान लिया वो करके ही माना, फिर पीछे मुड़ कर न देखा ,5-6 वर्षों के अंदर ही लाखों लोगों का कनेटवर्क तैयार कर दिया ।
उनके अंदर 4 लाख से भी ज्यादा लोग ASCLEPIUS में काम कर रहें हैं ,सेमीनार ,वर्कशॉप ,ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें प्रोफेसनली ट्रेंड कर रहें हैं और वे लोग उनके कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक काम कर मोटी कमाई भी कर रहें हैं ।
आज सूरते हाल ये है ज्ञानेंद्र शर्मा लोगों को नहीं लोग उन्हें ढूंढते हैं, उनके साथ जुड़ कर काम करना चाहते हैं ।
नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया का ज्ञानेंद्र शर्मा एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई न जानता हो जो इस फील्ड से जुड़ा हुआ है ।
नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया का ज्ञानेंद्र शर्मा एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई न जानता हो जो इस फील्ड से जुड़ा हुआ है ।
Highlights
Leave a review
Leave a review